'जब वे दौड़ते हैं बेसुध' पंक्ति में 'वे' शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया गया है
Answers
Answer:
बच्चों के लिए प्रयोग किया गया है, बच्चे पतंग के पीछे बेसुध होकर दौड़ते हैं।
sayad isi chapter ka hai ye
Answer:
छोटे बच्चों के लिए 'वे' का प्रयोग किया जाता है, इन पंक्तियों में कवि कहता है कि बच्चे जब पतंग से खेलते हैं तो बेसुध बन जाते हैं
Explanation:
छोटे बच्चों के लिए 'वे' का प्रयोग किया जाता है, इन पंक्तियों में कवि कहता है कि बच्चे जब पतंग से खेलते हैं तो बेसुध बन जाते हैं .
बच्चों को पतंग से खेलने का बहुत शौक होता है, उन्हें खेलना बहुत पसंद होता है। जब वे पतंग उड़ाते हैं तो उन्हें लगता है कि वे भी पतंग के साथ उड़ रहे हैं।
जब वे उड़ती हुई पतंग को देखते हैं तो उनकी भी आकाश में उड़ने की इच्छा होती है।
जैसे-जैसे पतंग आसमान में ऊंची उठती जाती है बच्चे के दिल में सस्पेंस और बढ़ता जाता है। वे उस उड़ती पतंग से बहुत जुड़ाव महसूस करते हैं।वो उस पतंग से रिश्ता बना लेते हैं जिसे कोई तोड़ नहीं सकता जब पतंग हर बार हिलोरो लेती है, तो बच्चे भी अपने दिल में महसूस करते हैं।
SPJ3