Hindi, asked by Anshishrest, 10 months ago

jagran geet Big summary in Hindi for class 7th ​

Answers

Answered by bhatiamona
2

जागरण गीत का सारांश

यह एक भावना से रहित और सन्देश वाहक कविता है| इस कविता में कवि में जीवन जीने का संदेश दिया है| कविता में कवि कग रहे है  मैं तुम्हें गहरी नींद में नहीं सोने दूंगा | मैं तुम्हें जगाने के लिए जागरण गीत तुम्हें सुनाने पास आ रहा हूँ | गहरी नींद में सोने रहने वालों को जगाने के लिए गया है| वह अब नींद की गहराई से ऊपर निकलकर उन्हें बहार निकलना है| नींद में सोने वालों को फटकार लगते हुए कहते है कि वह आज तक नींद में पड़े-पड़े मीठी-मीठी कल्पना कर रहा है और मेहनत करने से डर रहा है|

जीवन की बर्बादी की और से बचाने के लिए मैं आ रहा हूँ| तुम जो परिश्रम से मुंह मोड़ते रहे हो मैं तुम्हें ऐसा नहीं करने दूंगा| मैं तुम्हें अब आकाश से नीचे धरती पर लाने के लिए तुम्हारे पास आ रहा है|

Similar questions