History, asked by Saumya5051, 10 months ago

जहाँगीर ने खुर्रम को कौन सी उपाधि प्रदान की और क्यों?

Answers

Answered by dharishani1
0

Answer:

Shah Jahan

Explanation:

Shah Jahan means ruler of the world.

I hope this helps. :)

Answered by bhatiamona
1

मुगल बादशाह जहांगीर ने अपने बड़े पुत्र खुर्रम को शाहजहां की उपाधि इसलिये दी थी, क्योंकि खुर्रम अर्थात शाहजहाँ ने दक्षिण भारत के अहमदनगर राज्य पर हमला करके उसे जीत लिया और उस पर अपना आधिपत्य स्थापित कर मुगल साम्राज्य का हिस्सा बना लिया था।  

Explanation:

शाहजहां  पांचवा मुगल बादशाह था, जो जहांगीर का दूसरा पुत्र था। उसके बचपन का नाम खुर्रम था। उसने 1628 में अपने पिता जहांगीर की मौत के बाद मुगल तख्त संभाला था। जब जहांगीर मुगल बादशाह था तो खुर्रम ने दक्षिण भारत की तरफ कूच करके वहाँ के विशाल शक्तिशाली साम्राज्य अहमदनगर को जीत लिया और इस साम्राज्य को मुगल साम्राज्य के अधीन कर लिया। उसके इस काम से खुश होकर उसके पिता जहांगीर ने उसे शाहजहाँ की उपाधि से विभूषित किया जिसका अर्थ होता है दुनिया का राजा।

Similar questions