Hindi, asked by sahilmauryamajhawan, 9 months ago

जहाज के पंछी के लेखक का नाम लिखिए?

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

जहाज का पंछी - इलाचन्द्र जोशी Jahaj Ka Panchhi - Hindi book by - Ila Chandra Joshi.

Answered by bhatiamona
0

‘जहाज का पंछी’ उपन्यास के लेखक का नाम इलाचंद्र जोशी है, जिसका प्रकाशन 1955 में हुआ था।

व्याख्या :

‘जहाज का पंछी’ एक उपन्यास है, जो एक ऐसे मध्यमवर्गीय निराश और असहाय व्यक्ति की कहानी है, जो कलकत्ता यानि कोलकाता में परिस्थितियों के कारण प्रताड़ित जीवन जीने के लिए विवश होता है।

इलाचंद्र जोशी हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यास लेखक रहे हैं। उनका जन्म 13 दिसंबर 1903 को अल्मोड़ा में हुआ था। उनकी मृत्यु 1982 में हुई। उनके द्वारा रचित उपन्यासों में सन्यासी, पर्दे की रानी, निर्वासित, मुक्तिपथ, सुबह के भूले, ऋतु चक्र, मणि माला आदि के नाम प्रमुख हैं।

Similar questions