जहां मैं रहती हूं वही मेट्रो स्टेशन है रेखांकित उपवाक्य है
Answers
Answered by
2
जहां मैं रहती हूं वही मेट्रो स्टेशन है रेखांकित उपवाक्य है
मेट्रो स्टेशन : क्रिया-विशेषण उपवाक्य
जो उपवाक्य किसी क्रिया की विशेषता बताता हैं, उन्हें क्रिया-विशेषण उपवाक्य कहते है।
उपवाक्य क्रिया का समय, स्थान, कारक, प्रयोजन परिमाण आदि बताते है। क्रिया-विशेषण उपवाक्य के वाक्यों का आरम्भ- जब, जहाँ, क्योंकि जिससे, अतः, अगर, यद्यपि, चाहे, जो, त्यों, ज्यों, मानों इत्यादि से होता है |
क्रिया-विशेषण उपवाक्य के उदाहरण :
जहाँ सज्जनों का मान होता है वहाँ लक्ष्मी निवास करती है।
मुझे पुस्तक दे दो, जिससे मैं पाठ याद कर लूँ।
Similar questions