Hindi, asked by YouAreFooIed, 2 months ago

Jahan Soch waha सोचालय⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀​

Answers

Answered by svmnazirkar12345
0

Explanations

कुवंरगांव (बदायूं)। जहां सोच, वहां शौचालय। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बना यह स्लोगन आपको जगह-जगह दिख जाएगा। अहरुईया गांव की पढ़ी लिखी एक बहू की सोच बदली। शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंची बहू ने पति से तोहफे में शौचालय मांगा है। साथ में एक शर्त भी रख दी। जब तक शौचालय नहीं बनेगा तब तक वह ससुराल नहीं आएगी। अहरुईया गांव की यह बहू केशलता है, जो पिछले करीब एक साल से मायके में रह रही है। गरीबी की वजह से उसके ससुराल वाले अपने खर्च पर शौचालय बनवा नहीं पाए। अभी तक सरकारी मदद मिली नहीं। पूरे गांव में इस साहसी बहू केशलता की चर्चा तो है, लेकिन इस परिवार की मदद करने वाला कोई नहीं। न प्रधान और न सरकारी कारिंदे। खास बात यह है कि अहरुईया में पिछले नौ सालों में एक भी शौचालय नहीं बना।

Similar questions