Science, asked by mdabid3317, 9 months ago

Jain kitne Prakar ke Hote Hain ​

Answers

Answered by daulatpayasi
0

Answer:5

Explanation:

Answered by gautami14
0

Answer:

मतिज्ञान

श्रुतिज्ञान

अवधिज्ञान

मनःपर्याय ज्ञान

कैवल्य ज्ञान

Explanation:

मतिज्ञान-

मन व इंद्रियों की सहायता से होने वाला अर्थ का ज्ञान अर्थात इंद्रिय जनित ज्ञान ।

श्रुतिज्ञान-

श्रवण ज्ञान। मन एवं इंद्रियों के द्वारा हुए अर्थज्ञान का वाच्यार्थ ज्ञान यानी पहले के ज्ञान की व्याख्या तथा अर्थ को सुनकर गृहण किया जाता है , वह ज्ञान श्रुतिज्ञान कहलाता है।

अवधिज्ञान –

मन व इंद्रियों की सहायता के बिना आत्म-शक्ति से अमुक नियत मर्यादा-सीमा तक के मूर्त पदार्थों की जानकारी देने वाला ज्ञान।इसको हम दिव्य ज्ञान भी कह सकते हैं।

मनःपर्याय ज्ञान-

अन्य व्यक्तियों के मन मस्तिष्क का ज्ञान।

कैवल्य ज्ञान-

पूर्ण ज्ञान (निर्ग्रंथ एवं जितेन्द्रियों को प्राप्त होने वाला ज्ञान) । एकदम शुद्ध , संपूर्ण तथा अनंत ज्ञान जिस पर कोई आवरण नहीं होता । मन व इंद्रियों की सहायता के बिना तीनों लोक के तमाम मूर्त व अमूर्त पदार्थों को एवं मनोभावों को यथावत जानने वाला ज्ञान ।

Similar questions