Hindi, asked by sahiltir123, 1 month ago

Jaise Mein Ghar Se Nikal Par Kavita likhe​

Answers

Answered by k8221
0

Answer:

कोरोना हो रहा हर देश हर शहर

दुनिया के हर देश मे बरपा रहा अपना कहर

सुन मेरी बात कोरोना से ना डर

छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर

कोरोना से बचना है तो

पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर

मजबुरी है जिसकी जाने की

बात है पापी पेट और खाने की

तो कोई बात नही

किसी बात का डर नही

घर से निकल तू मास्क लगा कर

लोगों से बात करना

एक मीटर की दूरी बनाकर

सुन मेरी बात कोरोना से ना डर

छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर

कोरोना से बचना है तो

पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर

ना बात मिला ना हाथ मिला

ना मुंह लगा ना गले लगा

ऐडवाइज है सबको पहन हाथ में ग्लब्स

और मुंह पे अपने मास्क लगा

भीड भाड़ से दूर रहकर

खुद को बचा और दूसरो को भी बचा

गन्दगी से बच , सफाई कर

बीस सेकंड तक हाथ धो

और खुद को सैनेटाइज कर

बस इतनी सी सावधानी

फिर किस बात का है डर

सुन मेरी बात कोरोना से ना डर

छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर

कोरोना से बचना है तो

पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर

Explanation:

poem

Similar questions