Jaisi Karni Waisi bharni story in hindi
Answers
किसी गांव में एक निर्धन किसान रहता था। उसके पास खेती-बाड़ी के लिए जमीन तो थी, पर उस जमीन पर फसल अच्छी ना होने के कारण वह बेचारा परेशान रहता था।
एक दिन गर्मी के मौसम में वह अपने खेत पर पेड़ की छाया में आराम कर रहा था कि वह देखता है एक बिल में से सांप निकला और फन फैलाकर खड़ा हो गया।
अचानक किसान को संदेह हुआ, हो-न-हो इस सांप के कारण ही मेरी खेती बिगड़ रही है, इसलिए मुझे इसकी सेवा चाकरी करनी होगी।
यह विचार आते ही वह कहीं से दूध लाया और उसे एक बर्तन में डालकर बिल के पास रख दिया। अगले दिन जब वह बिल के पास गया तो देखता है, बर्तन में दूध नहीं है बल्कि उसमें एक सोने की मुहर पड़ी है।
मुहर पाकर उसे बड़ी खुशी हुई। उस दिन से वह रोजाना बर्तन में दूध लेकर जाता और बिल के पास रख देता और अगले दिन उसे नियमित सोने की एक मुहर मिल जाती।
संयोग से किसान को एक दिन के लिए कहीं बाहर जाना था। वह बड़ी दुविधा में पड़ गया कि सांप को दूध कौन देगा? बहुत सोच-विचार कर उसने अपने बेटे से इस बात की चर्चा की और दूध रख आने को कहा।
किसान के बताए अनुसार बेटे ने वैसा ही किया। लेकिन जब उसने दूध के बर्तन में मुहर देखी तो वह सोचने लगा जरूर यहां ज़मीन में बहुत-सी मुहरें दबी पड़ी होगी, जिन पर यह सांप कब्जा जमाएं बैठा है और उन्हीं में से यह सांप रोज एक मुहर ले आता है। तो क्यों ना इस सांप को मारकर सारी मुहरों को ले लिया जाये।
दूसरे दिन किसान का बेटा जब दूध लेकर गया तो वहीं ठहर गया। थोड़ी देर में रोजाना की तरह सांप बाहर निकल आया तो उसने बड़े जोर से सांप को डंडा मारा, लेकिन निशाना चूक गया। डंडा सांप को लगा ही नहीं और सांप ने उछलकर तुरंत उसे काट लिया। थोड़े ही अंतराल में लड़का मर गया।
दूसरे दिन जब लड़के का बाप लौटकर आया और उसने बेटे की करनी और मृत्यु का समाचार सुना तो उसे बड़ा दुख हुआ। पर उसने कहा – “जो जैसा करता है, उसे वैसा ही फल मिलता है.”
इसलिए हमेशा इस बात का स्मरण रहे ”जैसी करनी, वैसी भरनी” लालच का अंत ऐसा ही होता है।
I hope I help you
please don't forget to follow me
उत्तर:
एक रात, तीन चोरों ने एक अमीर आदमी के घर से बहुत सारा पैसा चुरा लिया। वे पैसे एक बैग में रख कर जंगल में चले गए। उन्हें बहुत भूख लग रही थी। तो, उनमें से एक भोजन खरीदने के लिए पास के एक गाँव में गया। बाकी दो पैसे की बोरी संभालने के लिए जंगल में रह गए। भोजन के लिए गए चोर को एक बुरा विचार आया। उसने एक होटल में खाना खाया। फिर उसने जंगल में अपने दो साथियों के लिए खाना खरीदा। उसने भोजन में तीखा विष मिला दिया। उसने सोचा, “वे दोनों इस विषैला भोजन को खाकर मर जाएँगे। तब मैं अपने लिए सारे पैसे लूंगा।” इस बीच, जंगल में दो दुष्टों ने लौटने पर अपने साथी को मारने का फैसला किया। उन्होंने सोचा कि वे उन दोनों के बीच पैसे बांट देंगे। तीनों दुष्टों ने अपनी क्रूर योजनाओं को अंजाम दिया। जो चोर सारा धन अपने लिए चाहता था वह विषैला भोजन लेकर जंगल में आ गया। जंगल में दो लोगों ने उसे टक्कर मार दी और उसकी हत्या कर दी। फिर उन्होंने जहरीला खाना खाया और मर गए। इस प्रकार, इन दुष्ट लोगों को एक बुरे अंत का सामना करना पड़ा।
#SPJ2