Hindi, asked by sairajdalvi, 11 months ago

जल - आज की आवश्यकता
Urgent ​

Answers

Answered by wangsakshi2026
5

Explanation:

जल ही जीवन है।ये बात सबको पतापता है पर मानता कोई नहीं है पानी की एक-एक बूंद को बचाना आज की जरूरत है और अगर आप में आज पानी की बचत नहीं की तो इसकी एक एक बूंद के लिए हमारा आने वाले पीढ़ी को तरसना पड़ेगा। पानी कीबचत के लिए जहां जल संरक्षण एवं संचय पानी जीवन का आधार अगर हमें से बचाना है तो उसका संरक्षण करना पड़ेगा पानी की उपलब्धता घट रही है और महा महामारी बढ़ रही है। इसीलिए जल संकट का समाधान आज की जरूरत है और इसकी बचत करना प्रत्येक मनुष्य का दायित्व बनता है या यह हमारे राष्ट्रीय जिम्मेदारी बनती और हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी जिम्मेदारी की अपेक्षा करते हैं पानी का स्रोत सीमित है ऐसे में पानी के स्रोतों को सुरक्षा रखकर पानी के संकट से मुकाबला हम कर सकते हैं। इसकेइसके लिए हमें अपनी वॉक वादी प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाना पड़ेगा और पानी के उपयोग के लिए वही बनना पड़ेगा पानी की इस गबंधन को दूर करके हमें समस्या से निपटना होगा।

Similar questions