Hindi, asked by jatinchauhan84107, 1 year ago

jal adhikari ko jal ki smasya ko lekr patra​

Answers

Answered by dualadmire
7

परीक्षा भवन

(शहर का नाम)

जल अधिकारी

(शहर का नाम)

तारिख: 14 जुलाई, 2019

माननीय महोदय

मैं _______ जिले के _______ शहर का निवासी हूँ और इस पत्र के ज़रिए मैं आपको हमारे इलाके में बढ़ते जल संकट से अवगत कराना चाहता हूँ।

पिछ्ले कुछ दिनों से हमारे इलाके में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है और अगर पानी सप्लाई भी किया जा रहा है तो वह भी पीने लायक नहीं है। इलाके के सभी जन इस जल समस्या से बहुत ही दुखी हैं और उन सब की तरफ से यह पत्र लिख कर मैं आपसे गुजारिश करता हूँ की इस समस्या का समाधान निकालें।

आशा करता हूँ की आप जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे।

भवदीय

क.ख.ग

Answered by MrVampire01
0

Explanation:

\huge\underline\frak\red{QuésTion:-}

Q. Whєn twσ nєgαtívє íntєgєrѕ αrє αddєd , whαt dσ wє gєt?

\huge\underline\frak\red{Anѕwєr:-}

Whєn twσ nєgαtívє íntєgєrѕ αrє αddєd , wє get -

• If a bigger number is there , then the resulting integer will be negative , though it is added.

• And if both the numbers are equal , then also the resulting integer will be negative , though added.

Thαnk чσu ☺✌..

Similar questions