Hindi, asked by leeladevi1983, 7 hours ago


जल भराव की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के स्वास्थय अधिकारी को पत्र।

Answers

Answered by riya56326
2

Answer:

। नगर निगम अधिकारी को जलभराव की शिकायत हेतु पत्र ।।

DATE

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अधिकारी,

दिल्ली नगर निगम,

 

महोदय,

       मैं जहाँगीरपुरी के ए-ब्लॉक का निवासी हूँ। हमारे ब्लॉक की गली नंबर 4 में अक्सर जलभराव रहता है, लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। बारिश के इस मौसम में जलभराव की समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है। इस कारण मच्छर पनपने लगते हैं और बीमारियां होने का भी खतरा बढ़ जाता है। जल की निकासी हेतु बनाई गई नालियां एकदम जाम हो गई हैं, और नगर निगम की तरफ से उनकी सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि इस संबंध में उच्च उचित कार्यवाही करें और नालियों की पर्याप्त व्यवस्था करवाएं। सड़क के गड्ढों की मरम्मत करवाएं ताकि जलभराव ना हो और हम निवासियों को इस समस्या से राहत मिले। आपसे इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा है।

धन्यवाद,

YOUR NAME

Similar questions