jal bharaav ki shikaayat ko lekar gaye nagrik aur nagar palika adhyaksh ke beech ek samvad likhe
Answers
नागरिकः- श्रीमान् क्या हम अन्दर आ सकते है
नगरपालिका अध्यक्षः- जी हाँ । आईए, बैठिए। बताईएं, आज आप कैसे पधारे हैंनागरिकः- श्रीमान् , हमारे इन्दिरा काॅलानी मोहल्ले में सड़क निर्माण इस तरीके से कर दिया गया हैं कि नालियों का पानी अवरूद्ध हो गया हैं। और जगह जगह गन्दे पानी के तालाब बन गये हैं। इससे मच्छर और मक्खियां पैदा हो रही हैं। इस हालात में बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया हैं। पिछलें दिनों समाचार पत्र में भी यह समाचार प्रकाशित हुआ था।
नगरपालिका अध्यक्षः- ये तो बहुत गम्भीर विषय हैं। मैं अभी जांच के आदेश जारी करता हूं। सम्बन्धित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजता हूं। और इसका समाधान करवाते हैं।
नागरिकः- श्रीमान् , यदि इसका समाधान जल्दी नहीं किया गया तो वर्षा ऋतु में स्थिति और अधिक खराब हो जायेगी।
नगरपालिका अध्यक्षः- मैं जल्दी ही इसका समाधान करवाता हूं। आपको दुबारा शिकायत का मौका नहीं दूंगा।
नागरिकः- धन्यवाद श्रीमान्।
नगरपालिका अध्यक्षः- आप जागरूक लोग पधारें, अपना अमूल्य समय दिया इसके लिये आपका धन्यवाद।