jal bina jag suna par kavita
Answers
Answered by
2
जल बिन जग सूना
जल बिन जग सूना, सूना ये संसार।
जल ही तो है जीवन का आधार।।
जल हमारी प्यास बुझाये।
जल हमें शीतल बनाये।।
जल नही तो भोजन नही
भोजन नही तो जीवन नही।।
जीवन नही तो ये सृष्टि है व्यर्थ।
इसलिये जल का समझो अर्थ।।
जल न रहा तो हम-तुम न रहेंगे।
ये पेड़-पौधे, संमदर-तालाब न रहेंगे।।
इसलिये जल ही जीवन है मान लो ये सत्य।
इक-इक बूंद कीमती है, समझो ये महत्व।।
Answered by
21
hope it helps you!!!!!
Attachments:
Similar questions