Hindi, asked by ranjanuttekar20, 6 months ago

५.
जले एक: मकर: वसति ।
L.O.
Q-2
८०
Writes sentences in Sanskrit based on pictures, table, time table,
advertisement etc. and answers simple questions.
Write the answers of the questions in Sanskrit based on the table given (5)
below.
क्रम
क्रीडक:
प्रथमा क्रीडा द्वितीया क्रीडा
तृतिया क्रीडा
१ राहुल:
२५
३५
२ विजयः
२०
३९
३ नरेन्द्रः
३०
मोहनः
४८
३५
२८
नरेश:
१५
१९
३१
कस्य धावनाङ्का: सर्वाधिकाः सन्ति ?
नरेशस्य तृतीयां क्रीडायां कति धावनाङ्काः ?
३. मोहनस्य प्रथमां क्रीडायां कति धावनाङ्काः?
४. विजयस्य प्रथमां क्रीडायां कति धावनाङ्काः?
५.
राहुलस्य द्वितीयां क्रीडायां कति धावनाङ्का:?

१.
२.
.
Tronclates the English sentences in Sanskrit.​

Answers

Answered by Anonymous
0

सूर्य ग्रह 15 जनवरी को अपने शत्रु ग्रह शनि की राशि मकर में गोचर करेगा। सूर्य को ज्योतिष में आत्मा, सरकारी नौकरी, उच्च पद, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता आदि का कारक माना जाता है। यह तुला राशि में नीच का और मेष राशि में उच्च का होता है। जबकि सिंह राशि का यह स्वामी है। सूर्य के गोचर को संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए 15 जनवरी को मकर संक्रांति भी है। बहरहाल, सूर्य का यह गोचर हम सभी की राशियों पर शुभाशुभ प्रभाव डालेगा।

विज्ञापन

rashifal 20202 of 13

rashifal 2020 - फोटो : rashifal 2020

मेष

सूर्य का यह गोचर आपके लिए अनुकूल है। आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको उच्च पद की प्राप्ति अथवा पदोन्नति हो सकती है।

rashifal 20203 of 13

rashifal 2020 - फोटो : rashifal 2020

वृष

पिताजी की सेहत बिगड़ सकती है अथवा उनके साथ आपके मतभेद गहरा सकते हैं। इस दौरान आपकी आमदनी में किसी प्रकार की कमी आ सकती है लेकिन यह कमी आने वाले धन लाभ की ओर इशारा कर रही है।

विज्ञापन

Similar questions