जल ही जीवन है इस विषय पर ६ से ८ पंक्तियां लिखिए
Answers
Answer:
अगर हम कहते हैं कि, जल ही जीवन है (Jal Hi Jeevan Hai) तो इस कथन को कहने में कोई बुराई नहीं है। क्योंकि इसका प्रमाण सदियो से हमारे सामने उपस्थित है। आज तक इस धरती पर कोई ऐसा सजीव पैदा नहीं हुआ है। जो जल के बिना जीवित रह सके। इस बात से हमें अनुमान लग जाती है कि जल हमारे जीवन में कितना महत्व रखती है।
जल न सिर्फ मानव जीवन में बल्कि पृथ्वी पर रहने वाले समस्त सजीव-जगत के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण होती है। जितना हमारे लिए एक तरह से कहे तो हमें जीवन प्रदान करने वाले अन्य तत्वों की तरह ही जल का भी स्थान महत्वपूर्ण है। यहां तक कि खासकर मानव शरीर के समस्त भाग में करीब 70% से अधिक जल ही होता है।
भोजन से कहीं अधिक हमारे लिए जल का महत्व है। क्योंकि भोजन के बिना तो हम कुछ दिनों तक जीवित रह भी सकते हैं। लेकिन जल के बिना जीवित रहना असंभव है। आज जो यह धरती चारों तरफ हरियाली और खुशहाली से भरी दिखती है। इसमें भी जल महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। क्योंकि ये नदी, तालाब, पोखर, झील, सरोवर, पेड़-पौधे, जीव-जंतु, पशु- पक्षियों के कारण ही तो पृथ्वी स्वर्ग जैसी दिखती है।
और इन सभी का अस्तित्व पानी पर ही तो है। पानी की महत्ता का अनुमान आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि, अगर किसी ग्रह पर अन्य सभी चीजे मौजूद हो परंतु पानी नहीं हो तो उस ग्रह पर जीवन की कल्पना करना असंभव हो जाता है। हमारी पृथ्वी पर कुल मिलाकर 70% जल का ही अनुमान लगाया गया है। जिसमें 2% जल ही पीने योग्य है।
इसकी उपलब्धता हमे नदियां, तालाब, झील, सरोवर, भूमिगत और वर्षा के पानी से होती है। जिस क्षेत्र में जल की मात्रा बहुत ही कम हो जाती है। वहां सुखार की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इतना ही नहीं जल अभाव के कारण कई क्षेत्र बड़े-बड़े रेगिस्तान में तब्दील हो जाते हैं, तो कहीं-कहीं भूमि पूर्णरूप से बंजर हो जाती है। जिस कारण वहा अनाज की उपज नहीं हो पाती है। जिसका परिणाम लोगों के सामने भुखमरी आदि समस्याओं के रूप में आती है।
जलाशयो, नदियां, भूमिगत आदि रूपो में हमारी पृथ्वी पर जल विद्यमान है। परंतु आज हम मानव जैसे-जैसे आधुनिकता की इस दौड़ में अपना कदम बढ़ा रहे हैं वैसे-वैसे ही इस अमृत सामान जल को भी प्रदूषित करते जा रहे हैं। जिसका परिणाम न सिर्फ हम मानव को बल्कि धरती के सभी सजीव जगत को झेलना पड़ रहा है।
इस तरह से हम कहे तो आज मानव जाति अपने ही हाथो अपनी अस्तित्व को मिटाने में लग गई है। आज अधिकांश पानी के प्रदूषित हो जाने के कारण लोगों को पानी से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Explanation:
The primary objective is to provide information to the citizens related to the happenings. They provide a lot of facts to keep the citizens aware. 2. The newspapers are also vested with the task of interpreting or explaining the news.Explain the objectives of newspaper the diagonals and the sides can be defined and is known as Cyclic quadrilateral theorem. If there's a quadrilateral which is inscribed in a circle, then the product of the diagonals is equal to the sum of the product of its two pairs of opposite sides.