Hindi, asked by hanshi, 1 year ago

jal hi jeevan hai jankari

Answers

Answered by pyte
6
पानी धरती पर पायें जाने वाले पदार्थों में सबसे साधारण है, लेकिन गुणों में असाधारण एवं विशिष्ट है। इसके इन्हीं गुणों के कारण जीवन न केवल इस धरती पर अस्तित्व में आया और विकसित हुआ, बल्कि वह इसलिए आज भी बरकरार है। इस पुस्तक में पानी के इन्हीं आश्चर्यजनक गुणों के पीछे छिपे विज्ञान की एक झलक दी गयी है जिनके कारण जल जीवन का आधार बनता है। आशा है, स्पष्ट शैली में लिखी और आवश्यक चित्रों से सुसज्जित यह पुस्तक प्रकृति के इस सर्वव्यापी आश्चर्य के बारे में और अधिक गहराई से जानने की पाठकों की पिपासा जरूर बढ़ाएगी। 


Similar questions