Hindi, asked by priyank5953, 1 year ago

Jal hii jiwan hai nibandah

Answers

Answered by AbsorbingMan
4

                                           जल ही जीवन है  

जल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।जल के बिना जीवन की कल्पना हे व्यर्थ है ।एक शोध के अनुसार हमारे शरीर में जल की मात्रा ९०% है ।धरती के हर छोटे बड़े प्राणी को जल की आवश्यकता है ।पृथ्वी पर सबसे ज्यादा मात्रा भी जल की है जिससे हम जल की महत्ता समझ सकते है ।हमारे धरती पर ये तरल रूप में विद्यमान है ।

हमारे दैनिक जीवन में जल का बहुत महत्व है ।हमारे जीवन ही इस पर निर्भर है ।कहते हैं ना पानी की असली कीमत तो वही आदमी बता सकता है जो रेगिस्तान की तपती धूप से निकल कर आया हो। संसार के 10 व्यक्तियों में से 2 को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पाता।  

किन्तु जल जीवन का है आधार, इसी से चलता है संसार॥

Similar questions