जल जमाव की शिकायत करते हुए नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान् मुख्य स्वच्छता अधिकारी
शिमला नगर निगम,
शिमला |
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं शिमला के प्रगति विहार कालोनी का निवासी हूं। हमारी कालोनी में नगर निगम द्वारा सफाई पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर-निगम के कर्मचारी नालियों की सफाई के आते ही नही हैं, इससे हमारे क्षेत्र की सारी नालियों में हर समय पानी जमा रहता है और पर्याप्त निकासी की व्यवस्था नहीं है। नालियां पूरी तरह जाम हो गयीं हैं और उनकी गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। इस गंदगी के हमारी कालोनी का मच्छरों का बेहद आतंक है। और कई बीमारियां पनप रही हैं।हमने कई बार आपसे इस संबंध में शिकायत की है, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। अतः आपसे पुनः अनुरोध करते हैं कि हमारे क्षेत्र में नालियों की सफाई की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और पानी की निकासी का उचित प्रबंध की जाए ताकि पानी कहीं पर भी जमा ना हो पाए। आशा है आप इस संबंध में उचित कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद
एक नागरिक,
गणेश शर्मा
प्रगति विहार, शिमला |