Hindi, asked by Popsicle3810, 1 year ago

jal jiban aur hariyali nibandh

Answers

Answered by GreatMinded
1

Hey Mate.... ✌️

हम हमेशा सुनते रहते है कि हमे पानी की बचत करनी चाहिए क्योंकि हमारे भविष्य के लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण संसाधन है परन्तु इन बातो को हम हमेशा हल्के में ले लेते है। सुबह में उठने से लेकर रात के सोने तक हम विभिन्न तरीको से पानी का उपयोग करते है, वास्तव में पानी के बिना एक दिन भी रहने की कल्पना भी नही की जा सकती।

लेकिन अपने हर कार्य में हम काफी सारा पानी व्यर्थ कर देते है। वैसे तो हमे हमारे विद्यालयो में बचपन से ही बताया गया है कि हमारे ग्रह के 70 फीसदी हिस्से में पानी मौजूद है, पर यह पूरा पानी हमारे दैनिक उपयोग कार्यो के लिए उपयोग नही किया जा सकता है।

हमारे सरकार और अन्य संस्थाओ द्वारा समय-समय पर इस विषय को लेकर लोगो को शिक्षित करने के लिए जल संरक्षण के विषय में जागरुकता फैलायी जाती है। ऐसे कई उपाय है जिनके द्वारा हम अपने दैनिक जीवन में जल बचा सकते है, जैसे कि उपयोग ना होने पर नल का पनी बंद कर देना, कपड़े धोने के पानी का दोबारा उपयोग करना, नहाते वक्त फुहारे के जगह बाल्टी का उपयोग करना इन तरीको द्वारा हम आसानी से जल बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते है।

यदि समय रहते हमने इन तरीको को नही अपनाया तो आने वाले समय में हमे जल संकट जैसी भीषण समस्या से जुझना पड़ेगा। हम मनुष्य पानी के बिना जीवित भी नही रह सकते परन्तु हमारे द्वारा ही इसे सबसे ज्यादे व्यर्थ किया जाता है। हमें यह नही भूलना चाहिये कि पृथ्वी पर जल के बिना जीवन संभव नही है, इसलिये इस संकट का सामना करने के लिये हम सब को एक साथ जल संरक्षण के लिये मिलकर कार्य करना होगा।

Tumhara DOST and HOST

GreatMinded

Similar questions