जल के आसपास का क्षेत्र स्वच्छ रखने हेतु घोषवाक्य के पोस्टर बनवाएं और परिसर में लगवाएं।
Answers
Explanation:
see and draw save water save life
Explanation:
Save Water Save Life यानी पानी बचाए जीवन बचाए ऐसा हम बचपन से ही सुनते आ रहे है अब जरा सोचिये हम जहा रहते है वहा तो पानी खूब मिलता है फिर हम भला पानी बचाने के लिए क्यों सोचे, ऐसा सवाल हर किसी मन में जरुर आता है लेकिन जरा सोचिये जिस दिन आपके यहाँ यही पानी मिलना बंद हो जायेगा फिर आप क्या करेगे, तब लगेगा काश की हम सभी पहले पानी को बचाकर रखे होते तो आज पानी की वजह से प्यासे तो मरना नही पड़ता और वास्तव में देखा जाय जल या कोई भी चीज की कीमत तभी पता चलता है जब वे हमारे पास नही होती है.
विश्व जल दिवस
World Water Day in Hindi
अब आप सोंच रहे होंगे की आखिर विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है तो सर्वप्रथम 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व जल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया जिसका मुख्य उद्देश्य World Water Day के जरिये विश्व के सभी देशो को स्वच्छ एंव सुरक्षित जल सबको मिले और सभी देश पानी के महत्व को समझते हुए जल संरक्षण पर ध्यान दे जिसके बाद 22 March 1993 से World Water Day यानी विश्व जल दिवस मनाने की परम्परा शुरू हुई जो तब से हार साल 22 मार्च को जल के महत्व को समझते हुए विश्व के सभी देशो द्वारा विश्व जल दिवस मनाया जाने लगा.