Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय क्यों नहीं होता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
119

उत्तर :

अम्ल के अणुओं के आयनीकरण के लिए जल (H2O) की उपस्थिति अति आवश्यक है।

HA(अम्ल) + H2O → H3O+ + A+

आयनीकरण के बाद उत्पन्न H3O+ आयन (हाइड्रोनियम आयन) हीं अम्लीय गुण प्रदर्शित करते हैं। शुष्क अवस्था में आयनों की अनुपस्थिति होने के कारण अम्ल अम्लीय व्यवहार प्रदर्शित नहीं करते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।


Answered by shushma9009
16

Answer:

जल की अनुपस्थिति में अम्ल हाइड्रोजन (H+) नही देतें जो कि अम्लीय व्यवहार के कारक होते है इसलिये जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय नही होता है l

Similar questions