पाँच विलयनों A, B, C, D, व E की जब सार्वत्रिक सूचक से जाँच की जाती है तो pH के मान क्रमशः 4, 1, 11, 7 एवं 9 प्राप्त होते हैं। कौन सा विलयन:
(a) उदासीन है?
(b) प्रबल क्षारीय है?
(c) प्रबल अम्लीय है?
(d) दुर्बल अम्लीय है?
(e) दुर्बल क्षारीय हैं?
pH के मानों को हाइड्रोजन आयन की सांद्रता के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
Answers
Answered by
8
B ke baad A,D ,E hoga
Answered by
39
उत्तर :
अम्लीय विलयन का pH का मान 7 से कम होता है जबकि क्षारकीय विलयनों का 7 से अधिक, उदासीन विलयन का pH मान 7 होता है।
(a) D उदासीन है - pH मान 7
(b) C प्रबल क्षारीय है - pH = 11
(c) B प्रबल अम्लीय है - pH = 1
(d) A दुर्बल अम्लीय है - pH = 4
(e) E दुर्बल क्षारीय हैं- pH = 9
हाइड्रोनियम आयन (H3O+) या H+ आयनों की सांद्रता जितनी अधिक होगी उसका pH उतना ही कम होगा।
हाइड्रोजन आयन H+ की सांद्रता के आरोही क्रम इस प्रकार है -
C < E < D < A < B
11 < 9 < 7< 4 < 1
(b)प्रबल क्षारीय < (e) दुर्बल क्षारीय < (a) उदासीन < (d) दुर्बल अम्लीय < (c)प्रबल अम्लीय
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Similar questions