Hindi, asked by Starnaveensurya2779, 1 year ago

जल का महत्व बताते हुए छोटे भाई को पत्र

Answers

Answered by bhatiamona
60

Answer:

विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2019

प्रिय छोटे भाई विनय ,  

                        विनय आशा करता तुम छात्रावास में  ठीक होगे । इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ की तुम्हें  पता है की तुम  अब छात्रावास में रहते  हो |  मैं तुम्हें जल के महत्व के बारे में बताना चाहता हूँ | हमें जल का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए | जल के बिना हमारा जीवन नहीं है|  जल को कम से कम प्रयोग करना चाहिए | हमें इसे बिना मतलब के व्यर्थ नहीं करना चाहिए | नलके को खुला नहीं छोड़ना चाहिए | जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिये तथा लोगों के बीच जल संरक्षण और बचाने का सुझाव  देना चाहिए।  आने वाले समय में हमें पानी नहीं मिलेगा | आशा करता हूँ  आप मेरी बात पर ध्यान समझोगे । जल्दी मिलेंगे |

तुम्हारा बड़ा भाई ,

अजय |

Similar questions