Social Sciences, asked by anwarkhan22, 5 months ago

जल को सुरक्षित करने के पांच प्रयोग लिखिए ?​

Answers

Answered by shubhamkh9560
2

Answer:

Explanation:

पानी पीते समय गिलास को जूठा नहीं करना चाहिए। एक व्यक्ति के दिनभर के जूठे गिलास को धोने में 20 लीटर पानी प्रतिदिन खर्च हो जाता है, जिसे बचाया जा सकता है। सुबह मग में पानी लेकर आधा लीटर पानी से मंजन किया जा सकता है। वहीं नल खुला रखकर मंजन करने पर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 10 लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है।

Answered by roshni2262
3

Answer:

घर के किसी भी बड़े कंटेनर में पानी को भरकर उसे आंच पर रखे । पानी जब उबलने लगे तब उसे 3-5 मिनट तक लगातार उबालें । ज्यादा हो तो लगातार तेज आंच पर एक मिनट तक एकस्ट्रा उबालें । ठंडा करने के बाद पियें

Similar questions