Social Sciences, asked by semial7311, 11 months ago

जल प्रबंधन से आप क्या समझते हैं? इसके संबंध में कम से कम शब्दों में वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
5

Answer:

जल प्रबंधन से तात्पर्य पृथ्वी पर उपस्थित मीठे जल के स्रोतों को इस तरह उपयोग में लाना कि सब की आवश्यकता की पूर्ति हो जाए। वर्षा का जल नदियों के माध्यम से व्यर्थ ही समुद्र में चला जाता है, या नालियों के माध्यम से बह जाता है। यदि इस जल का पर्याप्त संग्रहण किया जाए तो इस जल संकट से काफी हज तक निजात पायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त पृथ्वी पर उपलब्ध पानी के स्रोतों का भी सही तरीके से प्रबंध कर और जल का संरक्षण कर जल का उपयोग करना ही जल प्रबंधन कहलाता है।

पृथ्वी पर जल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है लेकिन पृथ्वी पर उपस्थित सारा जल प्राणियों के लिए उपयोगी नहीं है। पृथ्वी पर उपलब्ध जल में 97% जल महासागरों व समुद्रों में लवण युक्त खारे जल के रूप में है, जो किसी भी स्थलीय प्राणी के लिये उपयोगी नही है। पृथ्वी पर उपस्थित केवल 3% जल ही उपयोगी है। जो मीठे जल के रूप में है। इस मीठे जल का उचित प्रबंधन ही जल प्रबंधन है।

Answered by Anonymous
4

Answer:

प्रबंधन से तात्पर्य पृथ्वी पर उपस्थित मीठे जल के स्रोतों को इस तरह उपयोग में लाना कि सब की आवश्यकता की पूर्ति हो जाए। वर्षा का जल नदियों के माध्यम से व्यर्थ ही समुद्र में चला जाता है, या नालियों के माध्यम से बह जाता है।

Similar questions