Social Sciences, asked by rahulparmarn6891, 1 year ago

जल प्रबंधन से क्या तात्पर्य है?

Answers

Answered by shishir303
9

जल प्रबंधन से तात्पर्य विशेष उपयोग के लिए उचित मात्रा में उचित समय पर अच्छी गुणवत्ता वाले जल का प्रबंध करना है, जिससे अलवणीय जल अर्थात जल मीठे जल की उपलब्धता में सुधार हो।

पृथ्वी पर प्रचुर मात्रा में जल पाया जाता है, लेकिन पृथ्वी का सारा जल प्राणियों के उपयोग करने योग्य नही है। पृथ्वी का अधिकांश जल समुद्रों, महासागरों के रूप में लवण युक्त खारे जल के रूप में हैं। पृथ्वी मीठे जल की मात्रा अत्यंत कम है और पूरी पृथ्वी पर उपललब्ध जल का मात्र 1% ही मीठे जल के रूप में हैं, जो जल के विभिन्न स्रोतों के रूप में है।

इसके लिए आवश्यक हो जाता है कि जल के इन स्रोतों का का इस तरह से प्रबंध किया जाए कि यह अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध हो। पृथ्वी पर उपलब्ध जल के जितने भी स्रोत है उन सब का उचित प्रबंध करना ही जल प्रबंधन कहलाता है

Similar questions