Social Sciences, asked by kamran1602, 1 year ago

राजस्थान में राणा प्रताप सागर बाँध किस जिले में है?
(अ) जयपुर में
(ब) कोटा में
(स) बूंदी में
(द) चित्तौड़गढ़ में

Answers

Answered by shanu6568
2

Answer:

(द) चित्तैड़गढ़ में स्थित है।

Answered by bhatiamona
0

Answer:

सही जवाब है..

(द) चित्तौड़गढ़ में

राणा प्रताप सागर बांध राजस्थान के चूलिया जलप्रपात के पास स्थित है। यह बांध गांधी सागर बांध से 48 किलोमीटर दूर जूलिया जलप्रपात के निकट चंबल नदी के तट पर स्थित है। राणा प्रताप सागर बांध राजस्थान का सबसे अधिक क्षमता वाला सबसे लंबा बांध है, जिसकी लंबाई लगभग 1100 मीटर है। इस बाँध की ऊंचाई 54 मीटर है।

इस बाँध पर 43 मेगा वाट की 4 विद्युत उत्पादन इकाइयां भी लगाई गई हैं। इस परियोजना का आरंभ 1970 में किया गया था। ये बांध राजस्थान की प्रमुख जल विद्युत उत्पादन क्षमता का केंद्र है । इस बांध का नाम राजस्थान के प्रसिद्ध राजपूत राजा महाराणा प्रताप के नाम पर रखा गया था।

Similar questions