Music, asked by 9098513395, 28 days ago

जल प्रदूषण के कारण एवं बचाव​

Answers

Answered by baapbihari42
6

Explanation:

कारण :

जल प्रदूषण का मुख्य कारण मानव या जानवरों की जैविक या फिर औद्योगिक क्रियाओं के फलस्वरूप पैदा हुये प्रदूषकों को बिना किसी समुचित उपचार के सीधे जल धारायों में विसर्जित कर दिया जाना है। जल में विभिन्न प्रकार के हानिकारक पदार्थों के मिलने से जल प्रदूषण होता है।

बचाव :

जल प्रदूषण से बचने के लिए नालों, कुओं, तालाबों और नदियों में गन्दगी न फैलाएं, सार्वजनिक जल वितरण के साथ छेड़छाड़ न करें, विसर्जन नियत स्थान पर करने के साथ , जल प्रदूषण सम्बन्धी सभी कानूनों का पालन करें।

Similar questions