Hindi, asked by Criz9184, 1 year ago

जल संरक्षण - हमारा उत्तरदायित्व पर निबंध

Answers

Answered by Jaymahajan
1

Answer:

जल संरक्षण - हमारा उतरदावित्व...

Explanation:

जल संरक्षण का अर्थ है जल की बचत। पानी बचाना हम सब का उतरदवित्व है। जल का सही उपयोग करना चाहिए। हम लोग पानी का सही से उपयोग नहीं करते। जिससे कई स्थलों पर पीने किलिए भी पानी नहीं हैं। अगर जल का सही उपयोग नहीं हुआ तो पानी की मात्रा बहुत कम हो जाएगी। आजकल तो बिना पानी के कुछ भी संभव नहीं हर जगह हर क्षेत्र में पानी की जरूरत होती है जैसे घरके कमो में बर्तन,कपड़े धोना और नहाना आदि.... इंसान कुछ घंटो तक बिना खाए रह सकता परन्तु बिना पानी के 2 मिनट भी नहीं रह सकता। पहले समय में पानी का उपयोग कम मात्रा में होता था। आज पानी बहुत खर्च होता हैं। कहीं जगह पर बारिश अच्छी नहीं होती तो ऐसे कहीं जगह पर तो बारिश ही नहीं होती। इंसान ने इतने मात्रा में पेड़ काट दिए है तो पेड़ कम तो बारिश भी कम। हम सब को पानी की कीमत समाज नी चाहिए। पानी का उतना ही उपयोग करना चाहिए जितने में घर चल सके। नहाने के लिए 1 बाल्टी से जायदा उपयोग नहीं करना चाहिए। जल की महत्ता को हम बया हम कर नहीं सकते, बिना पानी के हम जीवन में रह नहीं सकते। जल बिन जीवन नहीं रहेगा, जल की महिमा तुम जानो, आज अभी से जल संरक्षण करने की तुम थानों।

I think it will help you.....

THANKS

Similar questions