Hindi, asked by siddhijaiswal38, 11 months ago

Jal sanchayan nitant avashyakta​

Answers

Answered by ruchijain3112
1

Answer:

सभी लोगों अपने घरों में जल को संचयन करना भविष्य के लिए काफी जरूरी है। यदि अभी से जल का संचयन नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में हमें जल के एक एक बूंद के लिए तरसना होगा। लगातार पेड़ पौधे की हो रही कटाई के कारण बारिश कम होने लगी है। जल स्रोत नीचे की ओर चला जा रहा है। जिससे हर जगह आज पानी की किल्लत होने लगी है। पानी की किल्लत को रोकने के लिए बारिश के जल का संचयन करना आवश्यक हो गया है। बारिश के पानी का संचयन कई विधि से कर सकते है। जैसे शॉकपिट, डोभा, तालाब आदि के माध्यम से बारिश के जल को हम संचय कर सकते है। बारिश का जल संचय होने से जहां पानी जमाव होगा। वहां का पानी रिचार्ज हो जायेगा और वहां पानी की कमी नहीं होगी। इसलिए सभी को जल संचयन करना जरूरी है।

Explanation:

Mark it as brainliest answer

Similar questions