Jal Sanrakshan aaj ki avashyakta par nibandh
Answers
Answered by
19
जल संरक्षण आज की आवश्यकता
- कहा जाता है " जल ही जीवन है।" जल के बिना जीवन संभव नहीं है , तो क्यों हम जल को व्यर्थ गंवाते है। कभी हम नल खुला छोड़ देते है तो कभी व्यर्थ ही पानी गिरा देते है।
- आज हमे जल संरक्षण की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि जल प्रकृति का दिया हुआ ऐसा वरदान है जिसकी कमी पूरी नहीं की जा सकती।
- जल से बिजली बनती है बिजली हम अपने घरों में सुबह से शाम तक न जाने कितने रूपों में प्रयोग करते हैं। ट्यूब लाइट, पंखा, फ्रिज, टेलीविजन , ए. सी., गीजर, कूलर, मिक्सर ग्राइंडर ऐसे असंख्य सुविधा के साधन है जिनकी सहायता से हमारे दिन भर के काम आसानी से हो जाते है।
- जल हमारे दैनिक कार्यों के लिए उपयोगी है, जल हमारी प्यास बुझाता है। खेतों में जल से सिंचाई होती है ,जल के बिना फसल नहीं उगेगी , फसल नहीं उगेगी तो हम खाना नहीं खा पाएंगे। इस प्रकार हमारे जीवन के हर कार्य में जल उपयोगी है।
- आजकल जल की आपूर्ति कम हो गई है इसलिए हमें जल को व्यर्थ जाने से बचाना होगा, जब उपयोग में न हो तो नल को बंद रखना चाहिए। घर के पंखे , लाइट उपयोग में न हो तो उनके बटन बंद कर देने चाहिए।
- यदि किसी नल में से बूंद बूंद पानी बहता है तो उसे जल्द ही बनवा लेना चाहिए। जल की बचत अर्थात जीवन की बचत।
- जब सूखा पड़ता है तब हम एक एक बूंद पानी को तरस जाते है, लोग भूख प्यास से मरते हैं। अकाल लड़ने पर खेत सूख जाते है , फसल नहीं होती, इससे भुखमरी फैलती है इसलिए जल संरक्षण अति आवश्यक है।
Similar questions