जल शोधन का कौन सा तरीका सूक्ष्म जीव को नष्ट नही करता है?
Answers
Explanation:
करोड़ों वर्ष पहले आदिसागर के जल में प्रथम जीव का निर्माण हुआ। तब से लेकर अब तक जलाशय धरती के समस्त जीव-जन्तुओं के न सिर्फ शरण-स्थल रहे हैं, बल्कि उनके जीने का एक प्रमुख साधन भी रहे हैं। विश्व की ज्यादातर सभ्यताएँ नदियों अथवा अन्य जलाशयों के किनारे ही फली-फूलीं। आज भी विश्व के अनेक नगर-महानगर नदियों के किनारे ही बसे हैं और उसके जल का उपयोग पीने, नहाने, सिंचाई करने जैसे अनेक कामों में करते रहे हैं। इसी वजह से नदियों को धरती की धमनी कहा जाता है। जिस प्रकार हमारे शरीर में प्राणरक्षक शुद्ध रक्त धमनियों अथवा रक्त शिराओं द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक संचारित होता है, ठीक उसी प्रकार नदियों द्वारा स्वच्छ जल प्रवाहित होता है। लेकिन पिछले 4 दशकों में औद्योगिक तथा रासायनिक कचरे, सीवेज या मल-विसर्जन, घरेलू अपमार्जक डिटर्जेन्ट तथा साबुन का प्रयोग तथा मरे हुए पशुओं के प्रवाह आदि से धरती की सभी स्वच्छ जलीय नदियाँ व सागर भयंकर प्रदूषण युक्त हो गए हैं।