Hindi, asked by mraryan087, 11 months ago

३) जल्दी जागकर सूर्योदय से पूर्व के दृश्य का अवलोकन कीजिए। उस समय प्रकृति पर क्या क्या घटित होता है, उस पर दस वाक्य लिखिए।​

Answers

Answered by Gautam308
25
सुबह जल्दी जागकर प्रकृति और सूर्योदय से पूर्व का दृश्य बहुत ही मनोरम लगता है ।हमें सुबह जल्दी ही उठना चाहिए क्योंकि जब सुबह-सुबह हमारी दृष्टि उगते सूर्य देव पर पड़ती है तो हमारी आँखें पुण्य प्राप्त करती है और हमारा मन हर्षोल्लास से भर जाता है । सूर्य के सामने सूर्यानमस्कार करके हम दो चीज़ें करते है पहली तो सूर्य देव तो प्रणाम और दूसरी सूर्यानमस्कार करने से हमारे पूरे शरीर की कसरत भी होती है ।सुबह के वक़्त प्रकृति में शुद्ध हवा चल रही होती है, चिड़ियाँ चाचहा रही होती है,लोग शुद्ध हवा में टहलते है ।प्रकृति की शुद्ध हवा और चिड़ियों की मधुर ध्वनि से हमारे दिन की शुरुआत बहुत अच्छी होती है ।प्रातःकाल के समय शांत और शुद्ध वातावरण में साँस लेना और चिड़ियों की मधुर ध्वनि हमारे मन को आनंदित और प्रफुल्लित कर देती है ।


धन्यवाद :-)




आशा करता हूँ कि यह उत्तर आपको पसंद आए ।



कृपया इसे ब्रैनलीस्ट मार्क कर दीजिएगा ।
Similar questions