Science, asked by deandx3, 1 month ago

*जल द्वारा मृदा की ऊपरी परत को हटाना क्या कहलाता है?* 1️⃣ मृदा परिच्छेदिका 2️⃣ मृदा अपरदन 3️⃣ अपक्षय 4️⃣ इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by dassrustinamasya
2

Answer:

2) Mruda apartan will be the ans

Answered by RvChaudharY50
1

उतर :- जल द्वारा मृदा की ऊपरी परत को हटाना मृदा अपरदन कहलाता है l

व्याख्या :-

जल एवं वायु जैसे प्राकृतिक भौतिक बलों द्वारा भूमि की ऊपरी मृदा के कणों को बहा ले जाना मृदा अपरदन कहलाता है l तीव्र वर्षा के कारण जब जल मृदा को अपना साथ बहा ले जाता है तब मृदा अपरदन होता है l या फिर रेगिस्तानी क्षेत्रो में जब तेज हवा रेत को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाती है l वृक्षों का कटाव , वानस्पतिक फैलाव का घटना , वनों में आग लगना आदि भी मृदा अपरदन को बढ़ावा देते है l

मृदा अपरदन से बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए l सीढ़ीनुमा और पट्टीदार खेती करनी चाहिए l जल निकासी की अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए l

अत, विकल्प (2) मृदा अपरदन सही उतर है l

यह भी देखें :-

संसार का सबसे बड़ा जनसमूह किस महाद्वीप मे निवास करता है?

https://brainly.in/question/44093537

Similar questions