Science, asked by HimangiSingh4674, 11 months ago

जल विद्युत और ताप विद्युत में दो अंतर बताइए।

Answers

Answered by niyati150
15

Answer:

Explanation:

जल विद्युत संयत्र तेजी से प्रवाहित अथवा गिरते हुई जल की गतिज ऊर्जा से विद्युत उत्पन्न करने के लिए जल को एक उच्चतर स्तर एकत्र अथवा संग्रहित करके बड़े पाइपों ;जिन्हे पेनस्टॉक कहते हैं अथवा सुंरगों से निचले स्तर पर भेजा जाता है। ... इससे टरबाइन की यांत्रिक ऊर्जा विजल विद्युत संयत्र तेजी से प्रवाहित अथवा गिरते हुई जल की गतिज ऊर्जा से विद्युत उत्पन्न करने के लिए जल को एक उच्चतर स्तर एकत्र अथवा संग्रहित करके बड़े पाइपों ;जिन्हे पेनस्टॉक कहते हैं अथवा सुंरगों से निचले स्तर पर भेजा जाता है। ... इससे टरबाइन की यांत्रिक ऊर्जा विद्युत में परिवर्तित होती है।द्युत में परिवर्तित होती है।

Answered by PravinRatta
28

जल विद्युत तथा ताप विद्युत दोनों बिजली उत्पादन करने के अलग अलग तरीके हैं। दोनों तरीकों में अलग अलग कारक से टरबाइन को घुमाया जाता है।

जल विद्युत में एक बड़े जगह पर डैम बना कर बारिश के पानी को संग्रह किया जाता है। संग्रहित पानी को ऊंचाई से टरबाइन पर गिराया जाता है जिसके कारण टरबाइन घूमता है और बिजली का उत्पादन होता है।

ताप विद्युत में कोयला जला कर पानी को भाप में बदला जाता है। फिर भाप को उच्च दबाव पर टरबाइन के ऊपर ले जाया जाता है जिसके कारण टरबाइन घूमने लगता है और इससे बिजली उत्पादन होता है।

Similar questions