Hindi, asked by rohitmishra6471, 1 year ago

जम्मू कश्मीर का इतिहास। History of jammu and kashmir in hindi

Answers

Answered by Stylishhh
0

Answer:

ऐसा माना जाता है कि कश्मीर का नाम कश्यप ऋषि के नाम पर पड़ा था। कश्मीर के मूल निवासी सारे हिन्दू थे। कश्मीरी पंडितों की संस्कृति लगभग 6000 साल पुरानी है और वे ही कश्मीर के मूल निवासी हैं। इसलिए अगर कोई कहता है कि भारत ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया है तो यह बिलकुल गलत है। 14वीं शताब्दी में तुर्किस्तान से आए एक क्रूर मंगोल मुस्लिम आतंकी दुलुचा ने 60,000 लोगों की सेना के साथ कश्मीर पर आक्रमण किया और कश्मीर में धर्मान्तरण करके मुस्लिम साम्राज्य की स्थापना की थी।

दुलुचा ने नगरों और गांवों को नष्ट कर दिया और हजारों हिन्दुओं का नरसंहार किया। बहुत सारे हिन्दुओं को जबरदस्ती मुस्लिम बनाया गया। बहुत सारे हिन्दु, जो इस्लाम नहीं कबूल करना चाहते थे, ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और बाकी भाग गए। आज जो भी कश्मीरी मुस्लिम हैं वे अपना इतिहास भूलकर अपने ही लोगों और मुल्क के खिलाफ खड़े हैं। यह उनको समझाने वाला कोई नहीं है। अलगाववादी अपनी रोटी सेंकने में लगे हैं उन्हें न तो कश्मीरी से मतलब है और न ही कश्मीरियत से।

Hope it Helps !!!

Answered by Anonymous
0

Answer:

दुलुचा ने नगरों और गांवों को नष्ट कर दिया और हजारों हिन्दुओं का नरसंहार किया। बहुत सारे हिन्दुओं को जबरदस्ती मुस्लिम बनाया गया। बहुत सारे हिन्दु, जो इस्लाम नहीं कबूल करना चाहते थे, ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और बाकी भाग गए। आज जो भी कश्मीरी मुस्लिम हैं वे अपना इतिहास भूलकर अपने ही लोगों और मुल्क के खिलाफ खड़े हैं। यह उनको समझाने वाला कोई नहीं है। अलगाववादी अपनी रोटी सेंकने में लगे हैं उन्हें न तो कश्मीरी से मतलब है और न ही कश्मीरियत से।

Similar questions