जमीन पर बने घर और पानी पर बने घर में क्या अंतर होता है
Answers
O जमीन पर बने घर और पानी पर बने घर में क्या अंतर होता है?
► जमीन पर बने घर और पानी पर बने घर में यह अंतर होता है कि जमीन पर बने घर में नींव होती है, बुनियाद होती है, एक आधार होता है, जबकि पानी पर बनाकर नींव रहित होता है।
जमीन पर बना घर स्थिर होता है, पानी पर बनाकर अस्थिर होता है। जमीन पर बना घर मजबूत और स्थाई होता है, वह लंबे समय तक टिका होता है। पानी पर बना घर मजबूत नहीं होता, वो लंबे समय तक टिकाऊ भी नहीं होता।
जमीन पर बने घर में भारी, मजबूत एवं ठोस सामग्री प्राप्त की जाती है, जैसी लोहा, सीमेंट, पत्थर आदि, जबकि पानी पर बने घर में मुख्यतः हल्की सामग्री का प्रयोग किया जाता है, जैसे लकड़ी, प्लास्टिक आदि।
जमीन पर बना कर जमीन पर एक जगह पर स्थिर रहता है, पानी पर बनाकर अक्सर किसी झील या नदी आदि में बनाया जाता है जो कि नाव या बड़े जहाज के रूप में होता है, जैसे जम्मू-कश्मीर में झीलों पर बनाए जाने वाले शिकारे या हाउसबोट आदि। या समुद्र में चलने वाले जहाजों पर बने घर।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
- जमीन पर बने घर और पानी पर बने घर में क्या आसमान-जमीन अंतर होता है
Explanation:
- आइए देखते हे कैसे होता हे
- जमीन पर बने घर : बहुत मजबूत (strong) होता हे, घर का बुनियाद जमीन खोंद ने के बाद बानता हे
- जमीन पर बने घर बहुत साल टीका रहता हे
- जमीन पर बने घर (after soil testing) सुनामी रद्द कर साकता हे
- पानी पर बने घर: जमीन पर बने घर येस मजबुत नही होता हे; इसका बुनियाद पानी से उपर रहते हे,
- इसका नींब पानी से अन्दर रेहता हे ,इसलिए बह सुनामी रद्द नही कारसाकता।
- जमीन येस अनुभव पानी पर बने घर मै नही मिलता
- दुर्घटना कभी बि हो सकता हे।