Hindi, asked by jsder, 3 months ago

जमीन पर उगने वाले पेड़ पौधे तथा पशु पक्षी पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है क्या इनकी रक्षा व देखभाल करना हमारी प्राथमिकता नहीं होनी होनी चाहिए?(80-100)shabd likhiye​

Answers

Answered by bhatiamona
3

जमीन पर उगने वाले पेड़ पौधे तथा पशु पक्षी पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है क्या इनकी रक्षा व देखभाल करना हमारी प्राथमिकता नहीं होनी होनी चाहिए?

जमीन पर उगने वाले पेड़ पौधे तथा पशु पक्षी पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है  , इनकी रक्षा करना और देखभाल करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए |

दुनिया के हर मानव का कर्तव्य होना चाहिए कि हम अपने वातावरण और पर्यावरण से जुड़े हुए पेड़ पौधे तथा पशु पक्षी की रक्षा करें | यदि यह सब नहीं होगे , हम मानव पृथ्वी में जिंदा नहीं रह पाएँगे | हमें पेड़ों , जंगलों , वनों की रक्षा करनी चाहिए , उन्हें नहीं काटना चाहिए |

पशु पक्षी की रक्षा के लिए पेड़ो को काटने से बचाना होगा | अपने चारों तरफ़ सफाई रखनी होगी | वातावरण को शुद्द रखना होगा | प्रदूषण को बढ़ने से रोकना होगा | पर्यावरण को हरा-भरा रखना हम सभी की प्राथमिकता है |

Similar questions