Hindi, asked by sanjuktarb1747, 11 months ago

Jamun ka pedh path ka uddeshya kya h

Answers

Answered by kuluks274
0

जामुन के पेड़ कहानी में आज के समाज की वास्तविक झलकियां चित्रित की गई है। आज के युग में जब कोई मुसीबत में फंस जाता है तो लोग उसे उस मुसीबत से छुटकारा दिलाने के बजाय उसे और डरा देते हैं।


जामुन के पेड़ में भी दबे हुए व्यक्ति को कोई नहीं निकालता है बल्कि उससे कविता के बारे में चर्चा करते हैं।


व्यक्ति को निकालने के बजाय वन विभाग को खबर देते हैं। उसके बाद सरकारी काम शुरू होता है। जब तक लिखा -पढ़ी खत्म होता है। वह व्यक्ति भी खत्म हो जाता है।


यहां एक मानव की जान अमानवता के वजह से जाती है।


कहानी काम उद्देश्य बहुत ही सरल है कि हमेशा एक अच्छे नागरिक बनकर औरों की मदद करें बिना किसी की परवाह किए।




kuluks274: I have got this answer from my classmate.
kuluks274: Our teacher made us write this ...so i guess this answer is right ...:)
Similar questions