Jan ka andolan ka samastpad banayiye aur samas likhiye
Answers
जन का आंदोलन - जन आंदोलन
यह संबंध तत्पुरुष या षष्ठी तत्पुरुष समास का उदाहरण है।
तत्पुरुष समास में बाद का अथवा उत्तर पद प्रधान होता है और दोनों पदों के बीच में कारक की विभक्ति लुप्त हो जाती है। पहले पद की विभक्ति के अनुसार तत्पुरुष समास का नामकरण होता है।
विभक्तियों के नामों के अनुसार तत्पुरुष समास के छः भेद होते है -
i. कर्म तत्पुरुष या द्वितीया तत्पुरुष - उदाहरण, सुखप्राप्त - सुख को प्राप्त
ii. करण तत्पुरुष या तृतीया तत्पुरुष - उदाहरण, करुणापूर्ण - करुणा से पूर्ण
iii. सम्प्रदान तत्पुरुष या चतुर्थी तत्पुरुष - उदाहरण, गोशाला - गो के लिए शाला
vi. अपादान तत्पुरुष या पंचमी तत्पुरुष - उदाहरण, धनहीन - धन से हीन
v. सम्बन्ध तत्पुरुष या षष्ठी तत्पुरुष - उदाहरण, राजपुत्र - राजा का पुत्र
vi. अधिकरण तत्पुरुष या सप्तमी तत्पुरुष - उदाहरण, कुलश्रेष्ठ - कुल में श्रेष्ठ