जन्म दिवस की बधाई देते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखे ।
Answers
27, प्रताप नगर,
आगरा (उ॰ प्र॰)
दिनांक : 20.09.2015
मित्रवर सतीश,
सप्रेम नमस्ते ।
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।
Answer:
पिय मित्र .....
दिनांक -.........
मैं यहाँ कुशल हूँ आशा करता हू तुम भी कुशल होगे। मेरा जन्मदिन ......को है।मेरे घर मे एक छोटी सी पार्टी है।मेरे सारे मित्र भी आ रहे है।तुम भी आमंत्रित हो।तुमहे अपने पुरे परिवार के साथ जरूर आना।हमारे घर मे ढेर सारे पकवान बनाए गए है। हम साथ मे खुब मस्ती करेगे।अपने माता पिता को मेरी ओर से नमस्ते कहना।
तुमहारा मित्र ...........