Hindi, asked by shobha2392, 9 hours ago

जन्मभूमि स्वर्गदपि गरीयसी' - का अर्थ बड़ों से पूछकर लिखो और चर्चा करो दि कविता के शीर्षक के साथ इसकी समानता है या नहीं? bharat hamko janse pyara hain​

Answers

Answered by cpujari133
5

Answer:

ielw9rle,w[w;w,w[wlw

Answered by mad210217
3

जन्मभूमि स्वर्गदपि गरीयसी

Explanation:

जन्मभूमि स्वर्गदपि गरीयसी' - का अर्थ

"जननी (जिसने जन्म दिया) और जन्मभूमि (जहां पर जन्म लिया है ) ये दोनों स्वर्ग से भी बढ़कर हैं।

लक्ष्मण का लंका नगरी के प्रति आकर्षण देखकर श्रीराम बोले, लक्ष्मण, यह ठीक है कि लंका  स्वर्ग के समान आकर्षक है, प्राकृतिक सुषमा से भरपूर है, किंतु यह ध्यान रखना कि  मातृभूमि अयोध्या तो तीनों लोकों से सुंदर है।

जहां मानव जन्म लेता है, वहां की मिट्टी की सुगंध की तुलना नहीं की जा सकती। अपि स्वर्णमयी लंका न में लक्ष्मण रोचते। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी। लक्ष्मण अपनी जन्मभूमि अयोध्या के महत्व को समझ गए। उन्होंने कहा, प्रभु वास्तव में हमारी अयोध्या तीनों लोकों से न्यारी है।

Similar questions