Hindi, asked by dgk02798, 3 days ago

जन्मदिन में बुलाने के लिए पत्र लिखें​

Answers

Answered by rohitsingh9014
1

Explanation:

९\१० गली नम्बर १५

दयारामपुर रोहतक

दिनांक - २७/१/२०१९

प्रिय मित्र सुरेंद्र

सप्रेम नमस्ते

आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्नचित होंगे | तुम्हे यह जानकर प्रसन्नता होगी कि अगले सप्ताह दिनांक -३/२/२०१९ को मेरा जन्मदिन है | इस अवसर पर मेरे माता पिता ने एक समारोह आयोजित किया है | मै तुम्हे इसमें भाग लेने के लिए अमांत्रित करता हूँ |

Answered by harshit5864
0

Answer:

मैं कुशल से हूं और आशा करता हूं कि तुम भी वहां स्वस्थ और सानंद होंगे। तुम्हारी यह शिकायत थी कि मैं तुमसे मिलना नहीं चाहता। तुम्हारी यह शिकायत में आज दूर कर देता हूं। मैं तुमसे जल्द ही मिलने वाला हूं क्योंकि आगामी 3 अप्रैल को मेरा जन्मदिन है और तुम मेरे जन्मदिन पर बिना कुछ बहाना बनाए शामिल हो रहे हो।

Explanation:

please give me some thanks

make me brainlist

Similar questions