जन्मदिन सभी के जीवन का खास दिन होता है आपने अपने जन्मदिन कैसे मनाया उसके अनुभवों को बताते हुए एक अनुच्छेद लिखिए
Answers
Answer:
मेरा जन्मदिन पर निबंध
जन्मदिन मनाना हर किसी को पसंद होता है। साल में एक बार यह दिन सभी के जीवन में आता है और सभी लोग इसे पूरे हर्ष और उमंग के साथ मनाते है। मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मानता हूँ। मेरा जन्मदिन 11 अगस्त को होता है।
जन्मदिन का अर्थ है, जिस दिन आपका जन्म हुआ था उस दिन को हर साल मनाना। मेरे जन्मदिन को खुशियों से भरने के लिए मेरे अभिभावक और रिश्तेदार कोई भी कमी नहीं छोड़ते है। आजकल के अमीर और संपन्न लोग जन्मदिन के जश्न पर बहुत पैसा खर्चा करते है।
आजकल जन्मदिन पर मनचाहे थीम के अनुसार पार्टी रखी जाती है। जन्मदिन के थीम के अनुरूप पूरे घर या फिर हॉल को सजाया जाता है। जन्मदिन मनाने की प्रथा बड़ी आम है।शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो अपने जन्मदिन पर खुश ना हो। जन्मदिन पर लोग बधाई देते है और आपको शुभकामनाएं देते है। जन्मदिन खुशियों और आनंद से भरा हुआ होता है। इस दिन लोग बड़े खुश रहते है और हंसी मज़ाक का माहौल भी रहता है
Explanation:
जन्मदिन के पार्टी की तैयारी
आजकल जन्मदिन के जश्न की तैयारी एक महीने पहले से ही आरम्भ हो जाती है। गेस्ट लिस्ट भी तैयार की जाती है। व्यंजनों की सूची और कपड़े इत्यादि की शॉपिंग बहुत पहले से आरम्भ हो जाती है।
जन्मदिन की सुबह
जन्मदिन के दिन सुबह मैं नहा धोकर नए कपड़े पहनती हूँ। सुबह – सुबह बर्थडे विश करने के लिए रिश्तेदार और दोस्तों के लगातार कॉल और मैसेज आते है। कुछ लोग वीडियो कॉल करके जन्मदिन की मुबारक बाद देते है। मम्मी और पापा मेरे लिए सुबह पूजा रखते है। समस्त परिवार के सदस्य सुबह ही जन्मदिन की बधाई देते है।
सुबह मैं अपने माता पिता के साथ मंदिर जाती हूँ। उसके बाद मैं बड़ो का आशीर्वाद लेती हूँ। माँ मुझे तिलक लगाती है और मेरे पसंद के लड्डू और खीर खिलाती है। मम्मी- पापा और दादी मिलकर हर साल मुझे एक बेहतरीन उपहार देते है।
जन्मदिन की सजावट और तैयारी सुबह से ही शुरू हो जाती है। जन्मदिन की योजना, जन्मदिन के एक महीने पहले से ही परिवार वाले आरम्भ कर देते है। मैं फिर सुबह विद्यालय जाती हूँ और स्कूल में मेरे कक्षा और सभी विषयो के अध्यापक मुझे मुबारक बात देते है।
मैं अध्यापको के पाँव छूकर उनसे आशीर्वाद लेती हूँ और अपने सभी सहपाठियों को केक और चॉक्लेट वितरित करती हूँ। मेरे साथ कक्षा में पढ़ने वालों ने मिलकर तालियां बजायी और शुबकामनाएं दी। हर साल मेरा तो दिन ही बन जाता है।
Answer:
first answer is brainlist