Hindi, asked by renu98, 1 year ago

janam din par short nibandh first class in Hindi

Answers

Answered by ricki28
1
जन्मदिन जो कि हर व्यक्ति है अपने जीवन में हर वर्ष बनाता है इस दिन जन्मदिन वह दिन होता है जब इंसान इस दुनिया में प्रवेश करता है हम सभी जानते हैं जन्मदिन में लोग खुशी मनाते हैं दोस्तों को बुलाते हैं उत्साह मनाते हैं सभी लोग घर वाले आस पड़ोस के लोग साथ ही मित्र सभी लोग मिलकर व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई देते हैं खाना पीना होता है इत्यादि केक वगैरा काट कर इस दिन की खुशी मनाई जाती है व्यक्ति खुशी मनाता है कि उसकी जो जीवन है उसका 1 साल सुख में व्यतीत हुआ जन्मदिन के दिन लोग बाहर जाते हैं लोगों के साथ बच्चे के माता-पिता बच्चे को उपहार देते हैं बच्चा अपने मित्रों के साथ खुशियां मनाता है घरवालों के साथ जश्न मनाता है अपने साथी मित्रों को घर बुलाता है उन्हें भोजन करवाता है और अंततः इस दिन की समाप्ति होती है पूरा दिन बालक खुश रहता है और अपने जीवन के एक और सुख में वर्ष की कामना करता है यही है जन्मदिन
Similar questions