जनन किसी स्पीशीज़ की समष्टि के स्थायित्व में किस प्रकार सहायक है?
Answers
Answered by
36
जनन के दौरान नर और मादा के युग्मक स्वतंत्र रूप से बनते हैं। इन युग्मकों में DNA कि प्रतिर्कति का निर्माण होता है जो नर तथा मादा के गुणों के विषय में जानकारी संचित रखता है। जब दोनों युग्मक (नर तथा मादा) आपस में मिलतें हैं तो दोनों DNA परस्पर मिलते हैं जिसकी वजह से कुछ विभिन्नता दिखता है। विभिन्नता किसी स्पीशीज़ के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। अतः जनन किसी स्पीशीज़ की समष्टि के स्थायित्व में सहायक है।
Similar questions