जनन स्वास्थ्य के उन पहलुओं को सुझाएँ, जिन पर आज के परिदृश्य में विशेष ध्यान देने की जरूरत है?
Answers
Answered by
2
जनन स्वास्थ्य के उन पहलुओं को जिन पर आज के परिदृश्य में विशेष ध्यान देने की जरूरत है निम्न प्रकार से है -
जनन स्वास्थ्य के तहत जननांगों की जानकारी, किशोरावस्था व उससे जुड़े बदलावों, सुरक्षित यौन प्रक्रिया, गर्भपात (abortion) , गर्भनिरोधकों, आर्तव चक्र में अनियमितताएं, बांझपन (infertility) , सगर्भता (pregnancy) संबंधी पहलु, प्रसव (delivery) चिकित्सकीय सगर्भता समापन तथा यौन रोग जैसे STD , AIDS,आदि के बारे में विशेष ध्यान देने की जरूरत है
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जनन स्वास्थ्य) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14775657#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
समाज में जनन स्वास्थ्य के महत्व के बारे में अपने विचार प्रकट कीजिए?
https://brainly.in/question/14775727#
क्या विद्यालयों में यौन शिक्षा आवश्यक है? यदि हाँ तो क्यों?
https://brainly.in/question/14775781#
Similar questions