Hindi, asked by bhawnagupta, 1 year ago

जनसंचार माध्यम पर निबंध

Answers

Answered by Priatouri
7

प्राचीन काल में संचार के माध्यम कुछ अलग प्रकार के होते थे I इस काल में विभिन्न पत्रों, अखबारों और पत्रिकाओं के माध्यम से जन जन-जन तक अपनी बातों को पहुंचाया जाता था I आधुनिक काल में भी जनसंचार के माध्यम वही है पर उनका स्वरूप बदल गया है I अब भी रेडियो, टेलीविजन और अखबार के माध्यम से जनसंचार किया जाता है पर इसी के साथ-साथ तकनीकी प्रगति के कारण सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब आदि जनसंचार के माध्यम के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं I यह साधन है जिनकी सहायता से हम किसी भी सूचना को जन-जन तक बहुत जल्दी और आसानी से पहुंचा सकते हैं I

Similar questions