Hindi, asked by khushvantsaran83, 1 year ago

जनसंचार पर निबंध।

ज्‍यादा शब्‍द का।​

Answers

Answered by aagr
38

Plz mark as brainliest!!

आधुनिक जनसंचार के विभिन्न माध्यम पर निबंध! Here is an essay on ‘Mediums of Mass Communication’ in Hindi language.

अपने विचारों, भावनाओं व सूचनाओं को सम्प्रेषित करने के लिए मनुष्य को संचार की आवश्यकता पड़ती है । संचार मौखिक एवं लिखित दोनों रूपों में हो सकता है । पहले मनुष्य आपस में बोल या इशारे से अपनी अभिव्यक्ति करता था ।

वैज्ञानिक प्रगति ने उसे संचार के अन्य साधन भी उपलब्ध करवाए । अब मनुष्य दुनिया के छोर पर मौजूद व्यक्ति से दुनिया के दूसरे छोर से वैज्ञानिक उपकरणों की सहायता से बात करने में सक्षम है । ये वैज्ञानिक उपकरण ही संचार के साधन कहलाते हैं ।

टेलीफोन, रेडियो, समाचार-पत्र, टेलीविजन इत्यादि संचार के ऐसे ही साधन हैं टेलीफोन ऐसा माध्यम है, जिसकी सहायता से एक बार में कुछ ही व्यक्तियों से संचार किया जा सकता है, किन्तु संचार के कुछ साधन भी है, जिनकी सहायता से एक साथ कई व्यक्तियों से संचार किया जा सकता हे ।

जिन साधनों का प्रयोग कर एक बडी जनसंख्या तक विचारों, भावनाओं व सूचनाओं को सम्प्रेषित किया जाता है, उन्हें हम जनसंचार माध्यम कहते हैं । जनसंचार माध्यमों को कुल तीन वर्गों-मुद्रण माध्यम, इलेक्ट्रानिक माध्यम एवं नव-इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में विभाजित किया जा सकता है । मुद्रण माध्यम के अन्तर्गत समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, पैम्फलेट, पोस्टर, जर्नल पुस्तकें इत्यादि हैं ।

इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के अन्तर्गत रेडियो, टेलीविजन एवं फिल्में आती है और इण्टरनेट जनसंचार का नव-इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है । इनमें से रेडियो, टेर्लाबि एवं इण्टरनेट वेब तरंगों के माध्यम से कार्य करते हैं । वर्तमान समय में वेब तरंगों की सहायता से सूचना का आदान-प्रदान करने में मोबाइल भी काफी सुगम व सशक्त साधन बन गया है ।

ऑर्थर सी क्लार्क ने कहा भी है- ”वेब तरंगों हेतु सीमाएं महत्व नहीं रखती और अन्तरिक्ष की ऊंचाइयों से तो राष्ट्रीय सीमाएँ स्वतः मिल जाती हैं । आने वाले कल का संसार सीमा बन्धन से मुक्त होगा ।”

Answered by mchatterjee
25

Answer:

जनसंचार एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से हम समाज के वास्तविक रूप को जनता के सामने उभर कर लाते हैं

आज जनसंचार के माध्यम से यह देश दुनिया की खबर लोगों के सामने आती और जनसंचार का तीन मुख्य माध्यम में एक रेडियो टेलीविज़न एवं प्रिंट मीडिया

आज के इस आधुनिक युग में एक और माध्यम हमारे सामने उभर कर आया है और वह है सोशल मीडिया जिसके माध्यम से भी लोग अपने बातों को जनता तक पहुंचाते हैं कोई भी कांड होता है उसका से हम रूबरू कराते हैं तो सोशल मीडिया भी आज जनसंचार का एक माध्यम बन चुका है

Similar questions